भोपाल 26 अप्रैल (आईएएनएस)। देश के अलग-अलग हिस्सों के 51 हजार से अधिक युवाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित रोजगार मेला के कार्यक्रम में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे और यहां 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए।
राजधानी के समन्वय भवन में आयोजित रोजगार मेला में 200 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए यह नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक नए भारत का निर्माण हो रहा है। 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य है। इस अभियान में भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही पूरी ताकत के साथ जुटी हैं।
उन्होंने आगे कहा कि विकसित भारत के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने चार स्तंभ बताए हैं: किसान, गरीब, महिला और युवा। युवा को शिक्षा और रोजगार चाहिए। योग्यता प्राप्त करने के बाद रोजगार। इसके लिए प्रधानमंत्री ने 10 लाख शासकीय पदों पर नए अवसर सृजित किए हैं। इनमें से 51 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र मिल रहे हैं, जिनमें 200 से अधिक भोपाल में उपस्थित हैं।
रोजगारों की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि केवल शासकीय नौकरी नहीं, स्वरोजगार के माध्यम से भी रोजगार के अवसर निर्मित हो रहे हैं। मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंडअप इंडिया जैसे अभियान चल रहे हैं। ग्रामीण विकास विभाग ने हर गांव को गरीबी से मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। यह असंभव नहीं है, धीरे-धीरे भारत का हर परिवार रोजगार से जुड़ेगा।
कृषि क्षेत्र में रोजगार के विकसित किए जा रहे अवसरों की चर्चा करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि कृषि में भी हम वैल्यू एडिशन का प्रयास कर रहे हैं ताकि रोजगार के नए अवसर बनें। आप सौभाग्यशाली हैं, आपको अलग-अलग विभागों में रोजगार का स्वर्णिम अवसर मिला है। लेकिन आप केवल अपने लिए नहीं, देश और समाज के लिए हो।
युवाओं की परेशानी का जिक्र करते हुए कृषि मंत्री चौहान ने कहा कि कई बार रोजगार नहीं रहता तो बेचैनी रहती है, लेकिन रोजगार मिलने के बाद जरूरी है कि कर्तव्यनिष्ठा से अपना काम करें। जो काम आपको मिल रहा है, उसे कैसे बेहतर से बेहतर तरीके से अंजाम दें।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएस