मंगलुरु, 29 अप्रैल (आईएएनएस)। कर्नाटक के मंगलुरु के एक अस्पताल की डाइटीशियन आफिफा फातिमा ने सोशल मीडिया पर हिंदू विरोधी पोस्ट किया। हिंदू विरोधी और देश विरोधी टिप्पणियां किए जाने को लेकर शहर में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, आफिफा ने हिंदुओं को लेकर कथित तौर पर विवादास्पद पोस्ट किया था। उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर भारी आक्रोश देखने को मिला। आम लोगों और विभिन्न संगठनों की कड़ी नाराजगी के बाद, हाईलैंड अस्पताल प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आफिफा फातिमा को डाइटीशियन के पद से बर्खास्त कर दिया।
इसके साथ ही अस्पताल के एचआर अधिकारी मोहम्मद असलम ने पांडेश्वर पुलिस स्टेशन में आफिफा के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 196(1)(अ) और 353(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
मंगलुरु के पुलिस आयुक्त अनुपम अग्रवाल ने बताया कि दो दिन पहले मंगलुरु शहर में एक सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हुई, जिसमें एक महिला डॉक्टर आफिफा, जो एक अस्पताल में कार्यरत थीं, द्वारा हिंदू विरोधी और राष्ट्रविरोधी टिप्पणी की गई थी।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हमने अस्पताल प्रशासन से संपर्क किया और शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।
आयुक्त ने बताया कि आफिफा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है, जिसकी फॉरेंसिक जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है।
बता दें कि सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट करने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। खासकर धर्म को लेकर किए गए विवादित पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर होती है। देश के अलग-अलग शहरों से ऐसे मामले सामने आते रहते हैं।
–आईएएनएस
डीएससी/एबीएम