शहडोल, देशबन्धु. सोहागपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मंदिर में चोरी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
सोहागपुर पुलिस ने बताया कि 29 दिसंबर को फरियादी विकास मिश्रा ने सोहागपुर मेला मैदान के पास मंदिर में चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिस पर थाना सोहागपुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था.
मामले की गंभीरता को देखते हुए सोहागपुर पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को
खंगाला और आस-
पास के लोगों से पूंछताछ की की तो इस बात का खुलासा हो गया कि इस चोरी को राजेश चतुर्वेदी पिता सीता प्रसाद चतुर्वेदी उम्र 35 साल निवासी ग्राम बलौढ़ थाना मानपुर जिला उमरिया द्वारा अंजाम दिया गया है. पुलिस ने आरोपी राजेश चतुर्वेदी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया. आरोपी के पास से चोरी गया मशरूका भी बरामद कर लिया गया है.
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सोहागपुर निरीक्षक भूपेन्द्रमणि पाण्डेय के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राघवेन्द्र सिंह परिहार की महत्वपूर्ण भूमिका रही.