रांची, 6 जनवरी (आईएएनएस)। झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार ने सोमवार को अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ‘मईया सम्मान योजना’ के तहत प्रदेश की महिलाओं के खाते में 2,500 रुपये ट्रांसफर किए। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मौके पर कहा कि ‘मईया सम्मान योजना’ से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त बनेंगी।
झारखंड विधानसभा चुनाव के समय हेमंत सोरेन ने ‘मईया सम्मान योजना’ के तहत 18 से 50 साल उम्र की महिलाओं को प्रतिमाह 2,500 रुपये देने की घोषणा की थी। उसी के तहत सोमवार को 56,61,791 महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से बटन दबाकर पैसे ट्रांसफर किए गए।
कुछ महिलाओं को सांकेतिक रूप से 2,500 रुपये का चेक किया गया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा, “इस योजना से ग्रामीण अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और महिलाएं आर्थिक रूप से स्वावलंबी और सशक्त होंगी।”
मुख्यमंत्री ने प्रदेश की महिलाओं का धन्यवाद धन्यवाद देते हुए कहा, “उन्होंने उनके वादों और बातों पर विश्वास करके अपार जनसमर्थन दिया और फिर से राज्य में महागठबंधन की सरकार को बनाने का काम किया, जिसकी बदौलत आज यह काम संभव हो पाया।”
गठबंधन सरकार के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाडी ने कहा, “भाजपा की घोषणा जुमला है, जबकि हमारी घोषणा सही है। हमने योजनाओं को धरातल पर उतारा। आज मुख्यमंत्री ने बटन दबाकर राज्य की महिलाओं के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2,500 रुपये देने का काम किया है।”
वहीं, कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप ने कहा कि सरकार का बेहतरीन आगाज सरकार का बेहतरीन अंदाज सरकार का अपार जनसमर्थन और सरकार आज से आने वाले पूरे 5 साल राज्य की जनता को इसी तरह तोहफे और उपहार देने का काम करेगी।
वहीं, कुछ ऐसी महिलाएं भी मिलींं, जिन्होंने कहा कि उन्हें आज तक मईया सम्मान की राशि नहीं मिली है। कुछ महिलाओं ने कहा कि एक अभी चेक नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस पैसे को संकट काल में खर्च करेंगे।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी