सतना, देशबन्धु। विंध्य क्षेत्र से छिंदवाड़ा का रेल संर्पक अब मई माह में टूटा रहेगा। यह सुनने में अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है। रेलवे ने इतवारी से रीवा के बीच वाया छिंदवाड़ा रूट पर चलने वाली एक मात्र ट्रेन की बुकिंग पर 14 मई तक रोक लगा दी है।
30 तक निरस्त
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अप-डाउन गाड़ी संख्या 11755/56 नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी- रीवा एक्सप्रेस को 14 मई तक निरस्त किया गया है। अभी यह 30 मार्च तक निरस्त थी। उल्लेखनीय है कि पिछले साल अगस्त माह से छिंदवाड़ा-इतवारी रूट पर भंडारकुंड-भिमालगोंदी के बीच ब्रिज में दरार के चलते इस रूट पर चलने वाली रीवा-नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इतवारी एक्सप्रेस निरस्त हो रही है।
दूसरी इतवारी में बढ़ेगी भीड़
रीवा से इतवारी (नागपुर) के बीच दो ट्रेनें चलती हैं। एक 11756/55 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते के चार दिन छिंदवाड़ा रूट पर चलती है तो वहीं दूसरी ट्रेन 11753/54 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस हफ्ते के तीन दिन गोंदिया रूट से संचालित होती है। बताया गया कि विंध्य क्षेत्र से काफी संख्या में गंभीर मरीज इलाज कराने के लिए नागपुर रेल सफर करते हुए जाते हैं। एक ट्रेन के लंबे समय के लिए निरस्त होने से दूसरी ट्रेन में यात्रियों की भीड़ बढ़ती और उन्हें काफी परेशानियों का सामना े करना पड़ता है।
दूसरे मार्ग से संचालन नहीं
रीवा-इतवारी वाया छिंदवाड़ा एक्सप्रेस के काफी समय से लगातार निरस्त होने के बाद भी रेलवे दूसरे मार्ग से संचालन नहीं कर रहा है। जानकारों का कहना है कि जब तक मेंटीनेंस का कार्य चलता है तब तक रेलवे दूसरे मार्ग से ट्रेन सचालित करवा सकता है। गाड़ी के चलने से समर सीजन में यात्रियों को भीड़ में काफी राहत मिलेगी।
मुंबई, दिल्ली, भोपाल की ट्रेनों में बढ़ी भीड़
होली त्यौहार के बाद अब मुंबई, दिल्ली, भोपाल, सूरज जैसे बड़े महानगरों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में बेतहासा भीड़ बढ़ने लगी है। त्यौहार के पहले डाउन दिशा की ट्रेनें फुल चल रही थी।