मांड्या (कर्नाटक), 11 दिसंबर (आईएएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री और जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष एच.डी. कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार मई 2024 के बाद गिर जाएगी।
मांड्या जिले के बेलाथुर गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस सरकार अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा नहीं करेगी।
उन्होंने कहा,“मैं लोगों की आवाज़ बनना जारी रखूंगा। ऐसा मत सोचो कि कोई काम हाथ में नहीं लिया, हमें छह महीने का समय दीजिए, यह मेरी जिम्मेदारी है कि मैं स्थानीय विधायक के साथ खड़ा रहूं और काम कराऊं हमारे विधायक पर क्रोधित न हों।”
कुमारस्वामी ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार के कारण विकास कार्य ठप हो गया है। उन्होंने कहा, ”मैं प्रदर्शन की पूरी जिम्मेदारी लूंगा।”
के.आर.पेट निर्वाचन क्षेत्र से जद(एस) विधायक एच.टी. मंजू के अध्यक्ष ने कहा कि कुमारस्वामी के मुख्यमंत्री बनने पर ही क्षेत्र में प्रगति हो सकती है।
कुमारस्वामी लगातार कांग्रेस सरकार के गिरने को लेकर बयान देते रहे हैं। उन्होंने यहां तक कहा था कि एक मंत्री ने उनसे बात की है और कर्नाटक में भी महाराष्ट्र जैसा विकास होने का संकेत दिया है।
–आईएएनएस
सीबीटी
एमकेए/डीपीबी