भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश में रीवा जिले की तीन तहसीलों को अलग कर राज्य सरकार ने मऊगंज को 53वां जिला बना दिया है। इसके लिए राजस्व विभाग की ओर से आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिया गया है।
राजस्व विभाग द्वारा राज्यपाल के नाम जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि रीवा जिले की तीन तहसील मऊगंज, हनुमना और नईगढ़ी को मिलाकर नया जिला मऊगंज गठित किया गया है, जिसका मुख्यालय मऊगंज होगा।
मऊगंज के नया जिला बन जाने से रीवा जिले में अब नौ तहसील शेष रह गई हैं।
ज्ञात हो कि राज्य में अब तक 52 जिले थे और मऊगंज के नया जिला बन जाने से राज्य में जिलों की संख्या बढ़कर 53 हो गई।
पूर्व में रीवा में कुल 12 तहसीलें थी जो अब घटकर नौ बची हैं। अब रीवा जिले में हुजूर, हुजूर नगर, जवा, त्योंथर, रामपुर, कर्चुलियान , गुढ़, सिरमौर, सिमरिया तथा मनगवां तहसीलें शेष रह गई हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी