मैहर, देशबन्धु. मकर संक्रांति के अवसर पर राज्य आनंद संस्थान के माध्यम से सभी जिलों में 14 जनवरी से 24 जनवरी तक ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आनंद उत्सव का आयोजन किया जाएगा. विकासखण्ड स्तरीय आनंद उत्सव के कार्यक्रम 24 से 28 जनवरी तक होंगेे. इसके अलावा जिला कलेक्टर द्वारा निर्धारित तिथि में जिला स्तरीय उत्सव 4 फरवरी के पूर्व किया जाएगा.
कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने आनंद उत्सव के आयोजन के संबंध में बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए हैं. इस अवसर पर अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह, एसडीएम विकास सिंह, डॉ. आरती सिंह सहित विभागीय अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी आनंदम विद्याचरण तिवारी भी उपस्थित थे.
प्रभारी अधिकारी आनंदम ने बताया कि आनंद उत्सव के आयोजन के लिए जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और विकासखण्ड स्तर पर एसडीएम की अध्यक्षता में समितियों का गठन किया गया है. इसी प्रकार क्लस्टर की पंचायतों में कार्यक्रम आयोजन समिति भी बनाई गई है. जिसमें कार्यक्रम प्रभारी समन्वयक होंगे.
समूह की ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव इसके सदस्य होंगे. आनंद उत्सव के आयोजन में नोडल ग्राम पंचायत अधिकतम 15 हजार रुपए व्यय कर सकेंगी. आनंद उत्सव का मुख्य उद्देश्य सांस्कृतिक आयोजन तथा खेल के माध्यम से मानव की मानसिक, शारीरिक एवं भावनात्मक सकुशलता बढ़ाने का माध्यम देना है. आनंद उत्सव में 100 मीटर, 200 मीटर दौड़, कबड्डी, खोखो, रस्साकशी, कुश्ती, बालीबॉल, साइक्लिंग, चम्मच दौड़, नीबू दौड़, बोरा रेस, हैण्डबॉल, थ्रोबॉल के अलावा कोई भी स्थानीय खेल शामिल किए जा सकेंगे.