जबलपुर. एक जालसाज ने अपने परिचित के दो व्यक्तियों को मकान बनाने का झांसा देकर उनसे करीब दो लाख रुपये की राशि बतौर एडवांस ली और फरार हो गया. पीड़ितों की शिकायत पर अधारताल पुलिस ने आरोपी अवी कंस्ट्रक्शन के अनूप झारिया के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.
पुलिस ने बताया कि जय प्रकाश नगर सुभाष चौक निवासी 52 वर्षीय मनोज कुमार शर्मा ने लिखित शिकायत दी. जिसमें उन्होंने बताया िक अनूप झारिया ने अवी कंस्ट्रक्शन खजरी खिरिया चौराहा बाईपास रोड में ऑफिस खोला था. जहां पर मनोज व उसके साथी हीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा पहुंचे और अनूप से प्लाट क्रय कर मकान बनाने के संबंध में मार्च 2024 में चर्चा की थी.
जिसके बाद अनूप ने दोनों को एक-एक हजार वर्ग फिट में मकान बनाकर देने का मौखिक सौदा किया था. पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया कि अनूप उनका पड़ोसी है, जिस पर विश्वास करते हुए उन्होंने उसके कहने पर एडवांस के रूप में 1 लाख 25 हजार रूपये तथा हीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा ने 35 हजार रूपये घर से ही आनलाईन अनूप कुमार झारिया के खाते मे ट्रांसफर कर दिये.
मनोज ने तत्काल में राशि न होने पर सुरेन्द कुमार यादव को बोलकर राशि ट्रांसफर करायी. हीरेन्द्र कुमार विश्वकर्मा अपने मोबाइल से आनलाईन 35 हजार रूपये अलग-अलग दिनांकों में अपने घर से अनूप कुमार झारिया को 15 हजार रूपये नगद दिया था.
किन्तु अनूप कुमार झारिया प्लाट/मकान न देकर हम लोगों को विश्वास में लेकर हम लोगों से राशि प्राप्त कर अपने उपयोग में लेते हुए घर से फरार है. शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है.