जबलपुर. मझगवां थानातंर्गत जियो टावर की सर्विस लाईन का तार नीचे पड़े होने से एक किसान पिता-पुत्र को करंट लग गया. इस घटना में पिता की मौत हो गई तथा बेटा गंभीर रूप से झुलस गया. जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
मझगवां पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्याम बाबू दाहिया उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम नुन्जा गत रात पिता लोटन प्रसाद के साथ सिंचाई कर रहा था. प्लाट के ऊपर से सर्विस लाईन जियो टावर के लिये गयी है.
जिसकी डोरी नीचे प्लाट में डली हुयी थी. उस डोरी से उसके पिता लोटन प्रसाद दाहिया उम्र 65 वर्ष को करंट लग गया. करंट लगने से उसके पिता गिर गये, जिन्हें बचाने के लिये वह दौड़ा तो गीले के कारण डोरी से दाहिने हाथ के अंगूठे और उंगली में करंट लग गया.
उसने किसी तरफ से डोरी को अलग किया और बेहोष पिता को उठाने का प्रयास किया. पिता के नही उठने पर वह उन्हें तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल सिहोरा लेकर पहुॅचा. जहां डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया. अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती बेटे की हालत खतरे से बाहर है.
अस्पताल कर्मियों के द्वारा घटना के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने सूचना मिलने पर पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया है. इस घटना से गांव में दहशत व आक्रोश का माहौल व्याप्त है.