सीधी, देशबन्धु. पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा के नेतृत्व में मड़वास पुलिस ने कार्यवाही करते हुये 1.540 किलोग्राम गांजा के साथ 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार.
मड़वास चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विक्रय परिवहन एवं भण्डारण के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है. इसी तारतम्य में 1 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर कमचड़ सेहड़ा नदी के पुल तरफ से देवरी तरफ जाने वाले है.
जहॉ पुलिस टीम रवाना की गयी एवम सूचना के आधार पर आरोपियों को घेराबंदी कर पकडा गया. तत्पश्चात संदेहियो की तलासी ली गई तो दोनों के जेब से एक.एक नग मोबाइल फोन एवं मोटर सायकल के बीच में काले रंग की पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा पाया गया.
उक्त बरामद मादक पदार्थ गांजा की तौल की गई तो 1.540 किलो ग्राम गॉजा अनुमानित कीमत 20 हजार रूपये होना पाया गया. आरोपियों के पास मिले गांजा दो नग मोबाइल एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल की कुल अनुमानित कीमत 1 लाख 20 हजार समक्ष गवाहों के जप्त किया गया.
संदेहियो का उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध कायम कर आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को विवेचना में लिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मझौली दीपक बघेल, चौकी प्रभारी मड़वास केदार परौहा, सउनि राजकुमार परिहार, प्रआर खतक राज सिंह, आरक्षक राकेश पटेल एवं राहुल गिरवाल की अहम भूमिका रही.