चेन्नई, 14 जून (आईएएनएस)। सेंथिल बालाजी के परिवार द्वारा दायर एक बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट बुधवार दोपहर सुनवाई करेगा।
याचिका प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के बिजली मंत्री की गिरफ्तारी के बाद दायर की गई है।
जस्टिस एम. सुंदर और आर. शक्तिवेल की मद्रास हाई कोर्ट की खंडपीठ ने सेंथिल बालाजी के परिवार की ओर से पेश वकील आर. एलंगो द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि वे इस मामले की सुनवाई अपराह्न में करेंगे।
वकील ने अदालत के समक्ष यह भी प्रस्तुत किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों ने गिरफ्तारी से पहले दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया और गिरफ्तारी की सूचना परिवार को नहीं दी।
तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तारी के दौरान सीने में दर्द की शिकायत के बाद ओमानदुरार के एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
–आईएएनएस
एसकेपी