भोपाल 13 नवंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के दो विधानसभा क्षेत्रों में हो रहे उप-चुनाव के मतदान के दौरान गड़बड़ियां होने का कांग्रेस ने आरोप लगाया है। कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने निर्वाचन पदाधिकारी को बताया, “प्रदेश में दो विधानसभा क्षेत्रों विजयपुर एवं बुधनी में उप चुनाव के चलते आचार संहिता प्रभावशील है और दोनों विधानसभा क्षेत्रों में आज 13 नवंबर, को मतदान चल रहा है। दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों से भारी अनियमितताएं एवं धांधली होने की शिकायतें प्राप्त हो रही है।”
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि विजयपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को मतदान दिवस पर अनावश्यक रूप से गिरफ्तार किया गया है जो कि लोकतंत्र की परम्पराओं के अनुरूप नहीं है, जबकि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने निर्वाचन कार्यों का संचालन कर रहे थे। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में रात्रि में ही करीब 20-25 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा जबरन गिरफ्तार कर लिया गया, उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया। वहीं आदिवासी वर्ग में मतदाता पर्ची वितरित नहीं की गई तथा मतदान केन्द्र पर पुलिस द्वारा मारपीट कर मतदाताओं को खदेड़ा जा रहा है, जिसकी वीडियोग्राफी एवं शिकायत चुनाव आयोग को प्रेषित की गई हैं।
इसी तरह कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बुधनी विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश मतदान केन्द्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं की भाजपा द्वारा ड्यूटी लगाई गई है, ताकि वे लाडली योजना के लाभ के बारे में महिला मतदाताओं को बता सकें और भाजपा के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरित करती रहें। इतना ही नहीं शाहगंज में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अल्पसंख्यक वर्ग के मतदाताओं से मतदान करने जाते समय पर्चियां छीनी जा रही हैं।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विजयपुर एवं बुधनी विधानसभा क्षेत्र में प्रशासन द्वारा खुलकर कांग्रेस समर्थित मतदाताओं को प्रताड़ित किया जा रहा है और भय का वातावरण निर्मित किया जा रहा है, जिसमें पुलिस प्रशासन की मुख्य भूमिका है एवं वे भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएस