भोपाल, 11 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में हुए परिवहन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में जेल में थे।
राज्य में हुए परिवहन घोटाले में लोकायुक्त पुलिस ने सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को पहले गिरफ्तार किया था। उसके बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की और उसके बाद से सभी हिरासत में जेल में हैं।
इसी दौरान ईडी ने तीन दिनों तक जेल में जाकर तीनों से पूछताछ की और उसके बाद गिरफ्तारी की। ईडी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट ‘एक्स’ पर जानकारी दी है कि ईडी, भोपाल जोनल कार्यालय ने पीएमएलए, 2002 के प्रावधानों के तहत 10 फरवरी को तीन व्यक्तियों सौरभ शर्मा, शरद जायसवाल और चेतन सिंह गौर को गिरफ्तार किया है।
वहीं, ईडी ने तीनों ही आरोपियों को विशेष अदालत में पेश किया, जहां से ईडी तीनों आरोपियों को रिमांड पर लेना चाह रही है ताकि पूछताछ की जा सके।
राज्य के परिवहन घोटाले में परिवहन विभाग के आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ लोकायुक्त, आयकर विभाग और ईडी ने प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की थी।
इस मामले में सौरभ शर्मा के अलावा चेतन गौर और शरद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। इसी दौरान एक कार से 52 किलो सोना और 10 करोड़ रुपए बरामद किए गए थे। इसके अलावा, ढाई क्विंटल चांदी भी बरामद की गई थी।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम