भोपाल, 20 जून (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव नई दिल्ली में हैं। अपने प्रवास के दौरान उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और अलग-अलग मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर जानकारी साझा की।
सीएम मोहन यादव ने एक्स पर लिखा कि दिल्ली में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सौजन्य भेंट की। डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में मार्गदर्शन प्राप्त किया।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी से भी उनके आवास पर मुलाकात की थी। बुधवार को उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी और प्रदेश में नक्सलवाद के नेटवर्क को खत्म करने में पुलिस को मिली सफलता का विवरण भी दिया था।
दरअसल, मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत मिली है। इस जीत के बाद सरकार के लिए अब यह अहम हो जाता है कि वह चुनाव में जनता से किए गए अपने उन वादों को पूरा करे, जिसके चलते जनता ने उन्हें प्रचंड जीत दी है।
जानकारों की मानें तो सीएम मोहन यादव के दिल्ली दौरे के दौरान जनता से किए गए तमाम वादों को पूरा करने का रोड मैप तैयार किया जा रहा है। इसी के चलते सीएम दिल्ली में तमाम विभागों के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एबीएम