नई दिल्ली, 2 सितंबर ( आईएएनएस)। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर सतना से पार्टी के राज्यव्यापी ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी ने जेपी नड्डा के मध्य प्रदेश के दौरे की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर सतना में रहेंगे, जहां वे पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ का शुभारंभ करेंगे।
नड्डा रविवार की सुबह 10:25 बजे मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वे सतना के लिए रवाना हो जाएंगे। सुबह 11:10 बजे नड्डा सतना में ऐतिहासिक एवं प्रसिद्ध भगवान श्री कामतानाथ जी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। दोपहर 12:10 बजे वे मध्य प्रदेश के सतना जिले से पार्टी के राज्यव्यापी कार्यक्रम ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ को रवाना करेंगे।
इसके बाद भाजपा अध्यक्ष एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। बलूनी के मुताबिक, भाजपा ने मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 18 साल के कार्यकाल की उपलब्धियों को राज्य में जन-जन तक पहुंचाने और कांग्रेस के झूठ का पर्दाफ़ाश करने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकालने का निर्णय लिया है।
3 से 6 सितंबर के बीच राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से पांच ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ निकलेगी जो 25 सितंबर तक चलेगी। इस दौरान ये यात्राएं लगभग 10 हजार किमी से अधिक की दूरी तय करेगी और राज्य के लगभग सभी विधानसभाओं को भी कवर करेगी।
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम