नई दिल्ली, 5 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर भाजपा में जारी बैठकों के दौर के बीच प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मंगलवार को राजधानी दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की।
मध्य प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के पार्टी के इन दोनों आला नेताओं के साथ मुलाकात को राज्य में मुख्यमंत्री के चयन को लेकर जारी विचार-विमर्श के तौर पर भी देखा जा रहा है।
नड्डा से मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। वीडी शर्मा ने अमित शाह के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज दिल्ली में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से भेंट कर सभी कार्यकर्ताओं की ओर से उनका अभिनंदन व आभार व्यक्त किया। अमित शाह के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ विजय के संकल्प को सिद्ध किया है।”
वीडी शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और पीयूष गोयल के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर को भी शेयर करते हुए एक्स पर पोस्ट कर कहा, “आज दिल्ली में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भेंटकर मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 48.55 प्रतिशत वोट शेयर के साथ भाजपा की प्रचंड विजय पर उनका अभिनंदन किया। इस अवसर पर उपस्थित केंद्रीय मंत्री एवं राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल को भी बधाई दी।”
–आईएएनएस
एसटीपी/एबीएम