भोपाल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भाजपा ने आने वाले दिनों में बुधनी और विजयपुर विधानसभा उपचुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। पार्टी में उम्मीदवार चयन से लेकर चुनावी रणनीति पर भी मंथन शुरू हो गया है।
राज्य में बुधनी और विजयपुर विधानसभा क्षेत्र रिक्त हैं। यहां जल्दी ही उपचुनाव होगा। बुधनी से विधायक रहे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा संसदीय क्षेत्र से सांसद निर्वाचित हो चुके थे, वहीं विजयपुर से कांग्रेस के विधायक रहे रामनिवास रावत ने दल बदलकर भाजपा का दामन थाम लिया और अब वह डॉ मोहन यादव की सरकार ने मंत्री हैं।
दोनों ही सीटों के विधायक अपनी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे चुके हैं। इसलिए इन सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है। फिलहाल, चुनाव आयोग की ओर से चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है।
भाजपा में बुधनी और विजयपुर के संभावित नाम पर चर्चा का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में हुई वरिष्ठ नेताओं की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई और संभावित नाम पर भी विचार विमर्श किया गया।
पार्टी ने बुधनी विधानसभा के लिए राजस्व मंत्री करण सिंह को प्रभारी बनाया है, वहीं सह प्रभारी की जिम्मेदारी रामपाल सिंह पर है। इसके अलावा विजयपुर के लिए प्रभारी एंदल सिंह कंसाना और सह प्रभारी नरेंद्र बिरथरे बनाए गए हैं।
भाजपा से जुड़े सूत्रों का कहना है कि विजयपुर से मंत्री रामनिवास रावत ही पार्टी के उम्मीदवार होंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने कांग्रेस का विधायक रहते हुए भाजपा की सदस्यता ली है। इसके साथ ही लोकसभा चुनाव में पार्टी को रामनिवास रावत का बड़ा लाभ भी मिला है।
वहीं बुधनी से उम्मीदवार कौन होगा यह सबसे बड़ा सवाल बना हुआ है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान करते रहे हैं। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि विजयपुर की उम्मीदवारी तो लगभग तय है। लेकिन बुधनी से उम्मीदवार का चयन आसान नहीं होगा और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की राय काफी अहम होगी।
वैसे इस इलाके में केंद्रीय कृषि मंत्री चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान लंबे अरसे से सक्रिय हैं और उन्हें भी दावेदार माना जा रहा है। भाजपा परिवारवाद और वंशवाद के खिलाफ है, इसलिए यह संभावना कम है कि कार्तिकेय सिंह चौहान को पार्टी उम्मीदवार बनाए। ऐसा तय माना जा रहा है कि इस सीट के लिए जो भी उम्मीदवार होगा वह शिवराज सिंह चौहान की पसंद का होगा।
–आईएएनएस
एसएनपी/एफजेड