भोपाल, 28 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि राज्य में साइंस सिटी बनाई जाएगी। सीएम मोहन यादव ने राजधानी के नेहरू नगर स्थित विज्ञान भवन के सभागार में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया और छात्रों के नवाचारों को करीब से देखा।
सीएम ने कई छात्रों से संवाद भी किया। उन्होंने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की बधाई देते हुए कहा कि साइंस एवं टेक्नोलॉजी मंत्रालय विकास के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है। एक तरफ विकास के मामले में ड्रोन से सर्वे से लेकर प्लानिंग का काम पूरा किया जा रहा है, वहीं किसानों के सर्वे से लेकर उनके जीवन में भी नई तकनीक के आधार पर सरलीकरण कर व्यवस्था को लागू करने का काम किया जा रहा है। नई-नई खोज की जा रही है, नवाचार किया जा रहा है।
उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विज्ञान के विद्यार्थियों की रुचि तो बढ़े ही, साथ में ही गैर विज्ञान के विद्यार्थियों के बीच भी रोचकता के आधार पर रुचि बढ़े, इसके लिए विभाग जिज्ञासा जगाने का काम कर रहा है। जो नवाचार किए जा रहे हैं, उन्हें भी मैंने देखा है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आगे कहा कि राज्य के संभाग में इस तरह के काम हों, इसके प्रयास किए जाएंगे। इसके अलावा राज्य में एक साइंस सिटी बनाने पर भी काम कर रहे हैं, डिफेंस की यूनिट खुले, इसके लिए भी प्रयास कर रहे हैं। इसके चलते आने वाले समय में मध्य प्रदेश विज्ञान के क्षेत्र में समृद्ध बने, समर्थ बने, नवाचार को प्रोत्साहन दे, यही हमारा प्रयास है।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर राज्य में 250 से अधिक स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आयोजन में वैज्ञानिक, शिक्षक, शोधार्थी, विद्यार्थी एवं विज्ञान-प्रौद्योगिकी तथा नवाचार से संबंधित लोग शामिल हो रहे हैं।
ज्ञात हो कि भारत सरकार द्वारा इस वर्ष कार्यक्रम की थीम “विकसित भारत के लिए विज्ञान और नवाचार में वैश्विक नेतृत्व में भारतीय युवाओं को सशक्त बनाना” तय की है। इस मौके पर प्रदेश के विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, विद्यालय, वैज्ञानिक संस्थान एवं अन्य संस्थाएं भी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कार्यक्रम में सहभागिता कर रही हैं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएस