गुना, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मोदी सरकार ने देश के किसानों के लिए नवरात्रि में तोहफा दिया है। रबी सीजन 2026-27 के लिए किसानों को गेहूं, चना और सरसों पर एमएसपी में बढ़ोतरी का निर्णय लिया गया है।
मध्य प्रदेश में गुना के किसानों ने सरकार के इस फैसले को ऐतिहासिक बताया। किसानों ने कहा कि इससे अन्नदाता आर्थिक रूप से सशक्त बनेंगे।
किसान भवानी शंकर शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में पीएम मोदी की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा से किसानों के हितों को ध्यान में रखकर काम किया है। किसान ने उम्मीद जताई कि आगे भी पीएम मोदी इसी तरह से किसान हित में काम करेंगे। एमएससी में बढ़ोतरी निश्चित तौर पर अन्नदाता के लिए बेहतर साबित होगी। किसान को सशक्त बनाने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि जैसी कई योजनाएं चल रही हैं। एमएसपी में बढ़ोतरी से आने वाले समय में किसानों को बहुत फायदा होने वाला है। पीएम मोदी दूरदर्शी सोच वाले हैं। यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि ऐसे लोक कल्याण के लिए काम करने वाले कर्मठ और ईमानदार पीएम मिले हैं।
किसान नर्मदा शंकर भार्गव ने कहा कि मोदी सरकार हर साल एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी कर रही है। सरकार अन्नदाता को फसलों की लागत से दोगुना लाभ देने की योजना पर काम कर रही है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी को मैं बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने किसानों के लिए काम नहीं किया।
किसान रमेश मालवीय ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा किसान की आय को दोगुनी करने के लिए एमएसपी के दाम में बढ़ोतरी की गई। किसान प्रगति करेगा तो हमारा विकसित भारत का सपना निश्चित रूप से साकार होगा। सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिससे किसान उन्नत खेती कर रहे हैं। सरकार का एमएसपी की दरों में बढ़ोतरी का फैसला ऐतिहासिक है।
–आईएएनएस
एएसएच/डीएससी