नई दिल्ली, 7 सितंबर (आईएएनएस)। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 12 साल पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। मनमोहन सिंह ने 2013 में यह पोस्ट राहुल गांधी को लेकर किया था। इस पोस्ट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने शेयर किया है और कांग्रेस पर जोरदार जुबानी हमला बोला।
गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की तरफ से 2013 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब एक्स) पर किए गए पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर किया।
इसके साथ ही संघवी ने लिखा, “12 साल पहले हमारे देश की क्या हालत थी कि पीएमओ इंडिया के ट्विटर अकाउंट से ऐसी बातें ट्वीट की जा रही थीं?”
इसके अलावा, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने भी पोस्ट किया। उन्होंने तंज कसते हुए लिखा, “जब कांग्रेस पार्टी के पास दिखाने के लिए कोई वास्तविक उपलब्धि नहीं होगी, तो ट्वीट की वर्षगांठ से ही काम चल जाएगा। राहुल गांधी को पता चल जाएगा।”
असल में 2013 में मनमोहन सिंह ने यह पोस्ट राहुल गांधी के लिए लिखा था, जिसमें कहा गया, “मुझे राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के लिए काम करने में खुशी होगी।”
सबसे अहम बात यह है कि मनमोहन सिंह ने यह बात उस समय कही, जब वे प्रधानमंत्री पद पर थे और पार्टी के भीतर राहुल गांधी की इस पद पर दावेदारी को लेकर बातें उठ रही थीं।
जनवरी 2013 में राहुल गांधी को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पोस्ट को इस संकेत के तौर पर माना गया कि वे पार्टी की तरफ से सौंपे जाने वाले किसी भी कार्यभार के लिए खुश रहेंगे।
फिलहाल, भाजपा के नेताओं ने 12 साल पुराने इस पोस्ट को ऐसे समय शेयर किया है, जब आपत्तिजनक बयानों को लेकर कांग्रेस पार्टी विवादों में फंसी हुई है।
–आईएएनएस
डीसीएच/एबीएम