नई दिल्ली, 27 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने पीएम मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 124वें एपिसोड को एक जन आंदोलन बताया, जो युवाओं में उत्साह और आत्मविश्वास जगाता है।
रविवार को आईएएनएस से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद ने कहा कि यह आधे घंटे का कार्यक्रम देशवासियों में विश्वास पैदा करता है। उन्होंने इसे एक आशावादी मंच बताया, जो युवाओं को प्रेरित करता है।
पीएम मोदी ने इस एपिसोड में स्पेस सेक्टर, मराठा किलों को यूनेस्को की मान्यता और महिलाओं द्वारा वेस्ट मैनेजमेंट जैसी सफलताओं का उल्लेख किया।
पीएम मोदी ने कहा कि चित्तौड़गढ़, कुंभलगढ़, रणथंभौर, आमेर, जैसलमेर, गुलबर्गा और चित्रदुर्ग जैसे अद्भुत किले हमारे आत्मसम्मान, शौर्य और सांस्कृतिक गौरव के प्रतीक हैं। इन किलों ने आक्रमण और विपरीत परिस्थितियों को सहा, लेकिन स्वाभिमान को कभी नहीं झुकने दिया। देश में स्पेस स्टार्टअप्स की रफ्तार अभूतपूर्व है। पांच वर्ष पूर्व जहां इनकी संख्या 50 से भी कम थी, आज 200 से अधिक स्टार्टअप्स केवल स्पेस सेक्टर में कार्यरत हैं। अगले महीने 23 अगस्त को नेशनल स्पेस डे पर इसे नवाचार और वैज्ञानिक चेतना के उत्सव के रूप में मनाएं।
भाजपा सांसद ने एनसीईआरटी की ओर से स्कूली पाठ्यपुस्तकों में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को शामिल करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि यह कदम बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने इसे न केवल एक सैन्य अभियान बताया, बल्कि भारतीय सशस्त्र सेनाओं के पराक्रम और राष्ट्र के आत्मविश्वास का प्रतीक करार दिया।
लोकसभा और राज्यसभा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के संबंध में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मानसून सत्र के दौरान इस सैन्य अभियान पर चर्चा की बात कही थी। उन्होंने इसकी सराहना करते हुए इसे भारतीय सशस्त्र सेनाओं की ताकत और राष्ट्र के आत्मविश्वास का प्रतीक बताया। संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करने के लिए समय निर्धारित है।
मनसा देवी में भगदड़ पर उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं अत्यंत संवेदनशील होती हैं, और उनकी संवेदनाएं मृतकों और घायलों के साथ हैं।
–आईएएनएस
डीकेएम/एबीएम