जबलपुर. मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 2024-25 सत्र के लिए 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बड़े बदलाव किए हैं. छात्रों के लिए इस बदलाव की जानकारी काफी जरूरी है क्योंकि इससे बोर्ड परीक्षा पद्धति की तैयारी की रणनीति पर प्रभाव पड़ेगा. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षाओं की पद्धति में जो बदलाव किया है उसके अनुसार 2024-25 सत्र से 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में नए नियम लागू किए जाएंगे.
इसके तहत, 10वीं और 12वीं के पेपरों के कुल अंक और मूल्यांकन पद्धति में परिवर्तन किया गया है. बोर्ड सूत्रों के अनुसार अब 10वीं के हर विषय का पेपर 75 अंकों का होगा और आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक जोड़े जाएंगे. वहीं, 12वीं कक्षा में नॉन-प्रैक्टिकल विषयों का पेपर 80 अंकों का और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा. जिन विषयों में प्रैक्टिकल होते हैं, उनके लिए लिखित परीक्षा 70 अंकों की और प्रैक्टिकल परीक्षा 30 अंकों की होगी.
सैंपल पेपर वेबसाइट पर उपलब्ध
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस नए परीक्षा पैटर्न से संबंधित सैंपल पेपर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं. इन सैंपल पेपर्स का मुख्य उद्देश्य छात्रों को परीक्षा की संरचना और प्रश्नों के प्रारूप को समझाना है. हालांकि, मंडल ने स्पष्ट किया है कि ये सैंपल पेपर मुख्य परीक्षा के प्रश्न पत्रों से मेल नहीं खाएंगे.
छात्रों के लिए निर्देश
विद्यार्थियों को सलाह दी गई हैं कि वे मंडल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सैंपल पेपर और परीक्षा शेड्यूल की विस्तार से जानकारी प्राप्त करें. जिससे उन्हें पता चलेगा कि 10वीं और 12वीं के पेपरों के अंकों और मूल्यांकन पद्धति में क्या बदलाव किया गया है. 10वीं के हर विषय का पेपर 75 अंकों का होगा और आंतरिक मूल्यांकन के 25 अंक जोड़े जाएंगे. वहीं 12 वीं कक्षा में प्रैक्टिकल विषयों में 70 अंक लिखित परीक्षा और 30 अंक प्रैक्टिकल परीक्षा के होंगे. ज्ञात हो कि 10वीं की मुख्य परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक होगी.