सिवनी, 13 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कथावाचक और धर्मगुरु रामभद्राचार्य का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि राज्य में होने वाला विधानसभा चुनाव भाजपा कांग्रेस नहीं लड़ रहे हैं बल्कि यह चुनाव सनातन धर्म और अधर्म लड़ रहे हैं।
सिवनी में चल रही कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा कि यहां चुनाव शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ नहीं लड़ रहे हैं, यहां चुनाव भाजपा और कांग्रेस नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि यहां तो लड़ रहे हैं सनातन धर्म और अधर्मं।
उन्होंने कहा कि अब देखना है कि इसमें जितता कौन है। आप चिंता मत करिए हम जीतेंगे।
रामभद्राचार्य का यह बयान आने के बाद राज्य में सियासी बयानबाजी तय मानी जा रही है। यह कहा जा रहा है कि इस बयान को कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने तरह से परिभाषित कर एक दूसरे पर हमला करेंगे।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी