भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कदमताल तेज करती है। एक तरफ जहां नेताओं को हिदायतें दी जा रही हैं, वही शिवराज सरकार के मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में भी बदलाव की तैयारी है।
राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा यह मानकर चल रही है कि चुनाव मुकाबले वाले होंगे, लिहाजा जमीनी तैयारी में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जिनमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं उनकी कोर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई और भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई।
कोर कमेटी की बैठक के बाद रविवार को संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की भी भाजपा कार्यालय में बैठक हुई और इस बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की भावनाओं का ध्यान रखना भी जरूरी है। इतना ही नहीं कई इलाकों से मंत्रियों के खिलाफ आ रही कार्यकर्ताओं की नाराजगी की शिकायतों को संगठन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही यह भी संकेत दिया है कि जिन मंत्रियों को लेकर नाराजगी है उनके प्रभार वाले जिलों में बदलाव किए जाएं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी
भोपाल, 5 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए कदमताल तेज करती है। एक तरफ जहां नेताओं को हिदायतें दी जा रही हैं, वही शिवराज सरकार के मंत्रियों के प्रभार वाले जिलों में भी बदलाव की तैयारी है।
राज्य में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं और भाजपा यह मानकर चल रही है कि चुनाव मुकाबले वाले होंगे, लिहाजा जमीनी तैयारी में किसी तरह की कोर कसर नहीं रहनी चाहिए। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं जिनमें एक केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं उनकी कोर कमेटी की बैठक शनिवार को हुई और भावी रणनीति पर भी चर्चा हुई।
कोर कमेटी की बैठक के बाद रविवार को संगठन पदाधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनके मंत्रिमंडल के सदस्यों की भी भाजपा कार्यालय में बैठक हुई और इस बैठक में साफ तौर पर कहा गया कि कार्यकर्ताओं के साथ आमजन की भावनाओं का ध्यान रखना भी जरूरी है। इतना ही नहीं कई इलाकों से मंत्रियों के खिलाफ आ रही कार्यकर्ताओं की नाराजगी की शिकायतों को संगठन ने गंभीरता से लिया है। साथ ही यह भी संकेत दिया है कि जिन मंत्रियों को लेकर नाराजगी है उनके प्रभार वाले जिलों में बदलाव किए जाएं।
–आईएएनएस
एसएनपी/एसकेपी