भोपाल, 22 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर भाजपा गुरुवार से आयोजनों की श्रृंखला शुरू करने जा रही है। इसके तहत प्रदेशव्यापी कार्यक्रमों का आयोजन हेागा और सरकार की उपलब्धियों से जन-जन को अवगत कराया जाएगा। भाजपा के इस जश्न पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने सवाल उठाए और कहा कि खरीद-फरोख्त कर बनाई गई सरकार का जश्न है।
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया है कि भाजपा पूरे प्रदेश में शिवराज सरकार के तीन साल पूरे होने का उत्सव मनाएगी। इसके लिए 23 मार्च से छह अप्रैल तक प्रदेश में सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। 24 और 25 मार्च को लाडली बहना योजना का पंजीयन होगा। 26 मार्च को प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के उपरांत प्रत्येक बूथ पर लाडली बहना योजना की हितग्राही बहनों का स्वागत सम्मान किया जाएगा तथा सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कार्यकर्ता धन्यवाद देंगे।
उन्होने आगे बताया कि 28 मार्च को युवा मोर्चा प्रत्येक मंडल में बाइक रैली आयोजित कर सरकार के तीन साल पूरे हो जाने का जश्न मनाएगा। 31 मार्च को महिला मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर सम्मेलन आयोजित कर सरकार के कार्यों की चर्चा की जाएगी। एक अप्रैल को अनुसूचित जाति मोर्चा सेवा बस्तियों में संपर्क और चौपाल कार्यक्रम आयोजित करेगा। 11 अप्रैल को महात्मा फुले जयंती और 14 अप्रैल को डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर भी प्रत्येक बूथ पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करके सरकार के कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे।
भाजपाध्यक्ष के मुताबिक भाजपा की सरकार ने गरीबों के अधिकार लौटाए और प्रदेश को खुशहाली तथा विकास के रास्ते पर लाई। 23 मार्च को भाजपा की प्रदेश सरकार अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे कर रही है और हमारे लिये गर्व की बात है कि उस सरकार ने बीते तीन सालों में बेमिसाल काम किया है।
प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शिवराज सरकार ने बीते तीन सालों में कई उपलब्धियां हासिल की हैं। महात्मा गांधी के सपने को साकार करने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए मध्यप्रदेश स्वच्छता के मामले में देश का नं.-1 राज्य बन गया है, वहीं प्रदेश के इंदौर शहर को लगातार छठी बार स्वच्छता का सम्मान मिला है। इंदौर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के भव्य आयोजन किए गए। वहीं, जी-20 बैठकों के सफल आयोजन से मध्यप्रदेश का नाम विश्व पटल पर अंकित हो गया है। पालपुर-कूनो अभ्यारण्य में नामीबिया तथा दक्षिण अफ्रीका से चीते लाए गए हैं और मध्यप्रदेश घड़ियाल, लेपर्ड, टाइगर तथा गिद्ध के बाद अब चीता स्टेट भी बन गया है।
वहीं इस आयोजन पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने तंज कसा और कहा, भाजपा अपने तीन वर्ष पूरे होने पर आयोजन कर रही है, शायद यह आयोजन इसलिए है कि किसी प्रकार से खरीद-फरोख्त कर सरकार बनाई गई थी।
–आईएएनएस
एसएनपी/एएनएम