भोपाल, 19 फरवरी (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र शुक्ला ने बुधवार को न्यूज एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत की। इस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ वाले बयान को कुंठित मानसिकता का प्रतीक बताया।
मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “महाकुंभ को ‘मृत्युकुंभ’ बोलना उनकी विकृत मानसिकता है। पीएम मोदी के नेतृत्व में जो भी अच्छा काम हो रहा है, उसकी निंदा करना उन लोगों की आदत बन गई है। उनको हर चीज में राजनीतिक लाभ और हानि दिखाई देती है। जब वे पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी ‘आयुष्मान योजना’ को अपने राज्य में लागू नहीं करती तो इसका मतलब है कि उनको जनता और देश के विकास से कोई मतलब नहीं है। उनको कुर्सी से ज्यादा प्यार है और कुर्सी बची रहे, इसलिए वो ऐसा बयान देती हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “वो चाहती हैं कि अच्छे कार्यों का श्रेय पीएम मोदी को नहीं मिल पाए। लेकिन, देश की जनता इसे समझती है और पीएम मोदी को लगातार अपना आशीर्वाद दे रही है। यही कारण है कि लोकसभा चुनाव में हमने लगातार तीसरी जीत हासिल की। इसके बाद महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में भी जीत दर्ज की। विपक्ष के लोग भाजपा की इस जीत से परेशान हैं और इसलिए ऐसी बयानबाजी कर रहे हैं।”
राजेंद्र शुक्ला ने कहा, “ममता बनर्जी ऐसा बयान देकर लोगों की आस्थाओं पर चोट पहुंचा रही हैं। देश के सारे व्यक्ति महाकुंभ में पहुंचना चाहते हैं और अब तक 50 करोड़ से अधिक लोग वहां पर डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाना सनातन धर्म को मजबूत करता है और हमारे आस्था का सम्मान होता है। ऐसे धार्मिक आयोजन के समय ममता का बयान देना कुंठित मानसिकता को दर्शाता है।”
तेलंगाना और आंध्र सरकार की मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान महीने में एक घंटे पहले छुट्टी दिए जाने के फैसले पर उन्होंने कहा, ये उन सरकारों का निर्णय और सोच है।
मंत्री शुक्ला ने बताया, “प्रदेश में 12वीं में टॉप करने वाली लाडली बहनों को स्कूटी और 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वालों को लैपटॉप के लिए 25,000 रुपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव के इस फैसले की हर तरफ सराहना हो रही है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम