नई दिल्ली, 19 मई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाइंटस की तरफ से धमाकेदार डेब्यू करने वाले मयंक यादव को भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाने लगा था। लेकिन, लगातार इंजर्ड रहने की वजह से उनका करियर मुश्किल में पड़ता दिख रहा है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लखनऊ सुपर जाइंटस की तरफ से मयंक यादव ने डेब्यू किया था। मयंक ने अपने पहले ही मैच में तूफानी और सटीक गेंदबाजी से न सिर्फ अपनी टीम एलएसजी को जीत दिलाई और मैच के श्रेष्ठ खिलाड़ी बने बल्कि अगले 2 मैचों में भी उनका प्रदर्शन ऐसा ही रहा। उनकी गेंदबाजी की रफ्तार और सटीकता देख उन्हें भारतीय तेज गेंदबाजी का भविष्य माना जाने लगा। लेकिन, अगले मैच से पहले ही मयंक यादव इंजर्ड हो गए और कई मैचों से बाहर रहे। सीजन के आखिर में लौटे लेकिन कुछ गेंद फेंकने के बाद ही उन्हें परेशानी हुई और वे मैदान से बाहर चले गए। फिर पूरे सीजन बाहर रहे। इस सीजन मयंक ने 156.7 की रफ्तार वाली गेंद फेंकी थी।
आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच भी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए मयंक यादव नहीं खेल पाए। वजह इंजरी थी। इंजरी से रिकवर करने के बाद वे लौटे लेकिन महज 2 मैच खेलने के बाद फिर से इंजर्ड हो गए और सीजन से बाहर हो चुके हैं। आईपीएल 2025 में खेले अपने दोनों मैचों में मयंक बतौर गेंदबाज भी प्रभावी नहीं रहे।
मयंक यादव को एलएसजी ने 2023 में ही खरीदा था लेकिन उस सीजन भी वे इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए थे। 2024 में आईपीएल का प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका दिया गया था, लेकिन 3 मैच के बाद ही इंजर्ड हो गए और अबतक टीम में वापसी नहीं कर सके हैं।
मयंक यादव की उम्र अभी बहुत कम है। जून 2025 में वे 23 साल के हो रहे हैं। इतनी कम उम्र में फिटनेस के साथ निरंतर समस्या उनके करियर और भविष्य के लिए खतरनाक है। मयंक की लंबाई, गेंद में तेजी, सटीकता और जो विविधता है, निश्चित रुप से उन्हें एक बेहतरीन और सफल तेज गेंदबाज बना सकती है, लेकिन यह तभी संभव होगा जब फिटनेस उनका साथ दे। मयंक को विशेषज्ञों से सलाह लेनी चाहिए कि आखिर क्यों उनके साथ हमेशा इंजरी की समस्या रहती है, क्या उनके गेंदबाजी एक्शन की वजह से उनकी पीठ या कमर पर ज्यादा जोर पड़ता है या कोई अन्य कारण है।
मयंक चाहे तो पूरी तरह फिट होने के लिए लंबा वक्त ले सकते हैं लेकिन अगर वे अपनी इंजरी पर गौर नहीं करेंगे उसके कारण और निदान पर काम नहीं करेंगे तो उनका करियर हमेशा खतरे में रहेगा और भारत एक बेहतरीन गेंदबाज पाने का अवसर फिर खो सकता है। 2023 में आईपीएल से जुड़े मयंक इंजरी की वजह से अबतक सिर्फ 6 मैच खेल पाए हैं और भारत के लिए 3 टी 20 ही खेल सके हैं।
पूर्व में भारत को मुनाफ पटेल, वरुण आरोन जैसे तूफानी गेंदबाज मिले लेकिन समय के साथ उनकी रफ्तार कम हो गई। उमरान मलिक से भी उम्मीद जगी थी लेकिन उनके लिए भी इंजरी बाधा बनी और फिलहाल वे टीम से बाहर हैं। मयंक यादव अगर अपनी फिटनेस का ख्याल नहीं रख सके तो उनके साथ भी ऐसा हो सकता है।
–आईएएनएस
पीएके/जीकेटी