बीजिंग, 1 अप्रैल (आईएएनएस)। 31 मार्च को दोपहर बाद चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और मलेशिया के बीच मैत्री का लंबा इतिहास है, और द्विपक्षीय संबंधों का विकास हमेशा इस क्षेत्र के देशों में सबसे आगे रहा है। इस वर्ष चीन-मलेशिया सर्वांगीण रणनीतिक साझेदारी संबंध की स्थापना की 10वीं वर्षगांठ है और अगले साल दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 50वीं वर्षगांठ होगी। यात्रा के दौरान, दोनों पक्ष समान रूप से चीन-मलेशिया साझा भाग्य समुदाय के निर्माण पर सहमत हुए, जो निश्चित रूप से द्विपक्षीय संबंधों के इतिहास में एक नया अध्याय खोलेगा। दोनों पक्षों को अगले चरण में संबंधों के विकास और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए, चीन-मलेशिया संबंधों की स्थिरता और आगे के विकास को बढ़ावा देना चाहिए, ताकि दोनों देशों और क्षेत्र की समृद्धि और विकास में नई गति प्रदान की जा सके।
शी चिनफिंग ने कहा चीन और मलेशिया दोनों एशियाई सभ्यताओं से संबंधित हैं, और दोनों ही आर्थिक वैश्वीकरण और बहुपक्षवाद के लाभार्थी, योगदानकर्ता और रक्षक हैं। दोनों पक्षों को चीनी सभ्यता और इस्लामी सभ्यता के बीच आदान-प्रदान और आपसी सीख को गहरा करना चाहिए, विकासशील देशों के सामान्य हितों की रक्षा करनी चाहिए और वैश्विक शासन में सुधार के लिए अधिक से अधिक योगदान देना चाहिए।
अनवर ने कहा कि मैं चीन के एक सच्चे मित्र के रूप में चीन के प्रति सच्ची मित्रता के साथ चीन की यात्रा कर रहा हूं। मलेशियाई लोग चीन की महान उपलब्धियों की ईमानदारी से प्रशंसा करते हैं। मलेशिया प्रासंगिक पहलों के कार्यान्वयन को बढ़ावा देने और बेल्ट एंड रोड के संयुक्त निर्माण में सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चीन के साथ पूर्ण सहयोग करने को तैयार है। मलेशिया चीन के साथ द्विपक्षीय आर्थिक और व्यापार सहयोग को मजबूत करने, गरीबी कम करने में चीन के अनुभव से सीखने और कृषि आधुनिकीकरण जैसे क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने के लिए तैयार है। चीनी उद्यमों का मलेशिया में निवेश और सहयोग करने के लिए स्वागत है।
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–आईएएनएस
एएनएम