मसूरी/देहरादून, 2 अप्रैल (आईएएनएस), 2 अप्रैल (आईएएनएस)। मसूरी में उत्तराखंड रोडवेज की बस खाई में गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 22 लोग घायल हो गए। तीन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। 19 घायलों को देहरादून भेजा गया है। तीन घायल मैक्स हॉस्पिटल में, बाकी दून हॉस्पिटल में भर्ती हैं। बस में 34 लोग सवार थे। हादसे की सूचना पर पहुंची मसूरी पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू को अंजाम दिया। सभी घायलों का रेस्क्यू कर लिया गया है।
वहीं, मसूरी देहरादून मार्ग पर हुए बस हादसे पर सीएम धामी ने हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति शोक जताया है। मसूरी बस हादसे के बाद सीएम पुष्कर धामी ने दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, देहरादून-मसूरी हाइवे पर बस के खाई में गिरने का समाचार अत्यंत दुखद है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। संबंधित अधिकारियों को घायलों का बेहतर उपचार कराने का निर्देश दिया गया है।
साथ ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी दून अस्पताल और मैक्स अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना।
उधर, घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी देहरादून सोनिका सिंह और एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जांच में जुट गए।
एसएसपी देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि प्रथम दृष्टया चालक की लापरवाही नजर आ रही है। वहीं रैश ड्राइविंग के कारण ही यह घटना हुई है। उन्होंने कहा कि सड़क किनारे लगे पुश्ते की गुणवक्ता भी काफी खराब है। इस पर भी सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने बताया कि बस में चालक और परिचालक मिलाकर कुल 34 लोग सवार थे, जिसमें से 19 लोगों को देहरादून रेफर देहरादून भेजा गया है। दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं तीन की हालत चिंताजनक बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों के बारे में भी लोगों को जागरूक करने की जरूरत है।
देहरादून की जिलाधिकारी सोनिका सिंह ने कहा कि हादसा काफी दर्दनाक है। इस दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि घटना में सवाल लोगों को देहरादून के हायर सेंटर और मसूरी उपजिला चिकित्सालय इलाज के लिए भेजा गया है। घटना की सूचना मिलते ही सभी संबंधित विभागों की टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके