मसूरी, 14 अप्रैल (आईएएनएस)। 15 अप्रैल को मसूरी में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा हैं। मसूरी में भाजपा के चुनाव कार्यालय में जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और जेपी नड्डा के मसूरी दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया।
कमली भट्ट ने बताया कि 15 अप्रैल को मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है। वह मसूरी के गांधी चौक पर 15 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब मसूरी पहुंचेंगे। वह मसूरी के गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा में मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि 2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी का है। चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाएं द्वारा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। वहीं महिला सशक्तीकरण और उत्थान के लिए सरकार द्वारा किए गए कामों को भी लोगों को बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 2024 में ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे को भाजपा पूरा करने जा रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
–आईएएनएस
स्मिता/एसजीके