गाडरवारा, देशबंधु. प्रदेश के साढ़े सात लाख कर्मचारियों को जनवरी- 2024 से चार प्रतिशत तथा जुलाई 2024 से तीन प्रतिशत महगाई भत्ता नहीं मिलने से कर्मचारियों मे असंतोष हैं.
मप्र अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संगठन जिला नरसिंहपुर के जिला अध्यक्ष बद्री प्रसाद कौरव ने बताया कि मप्र के कर्मचारियों को सरकार ने वित्त वर्ष 2025-2026 के लिए आपने कर्मचारियों को महगाई भत्ता देने के लिए बजट में 64 प्रतिशत की दर से राशि रखने के निर्देश दिए थे यदि इस प्रकार की बढ़ने से शासन पर भार नहीं आएगा.
जबकि केंद्र सरकार ने दिपावली के पूर्व आपने कर्मचारियों और पेंशनरों को 53 प्रतिशत देना के आदेश जारी कर दिए हैं. मप्र शासन के कर्मचारियों और पेंशनरों को 7 प्रतिशत पीछे हैं. केंद शासन के कर्मचारियों से जबकि महगाई सब पर एक समान रहती हैं फिर डबल इंजन की सरकार होते हुए आपने कर्मचारियों को प्रतिशत महगाई भत्ता से पीछे कियो रखा जा रहा हैं.
शासन के मुखिया डॉ मोहन यादव से मांग की हैं कि दिपावली के पूर्व 7 प्रतिशत महगाई भत्ता के साथ पूर्व माह का एरियर्स का भुगतान कराने के आदेश जारी करने करे.
Comments 1