प्रयागराज, 23 दिसंबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में देश-दुनिया से आ रहे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों के सुगम आवागमन, बेहतर आवासीय सुविधा और आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सहायता उपलब्ध कराने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई है।
सोमवार को महाकुंभ की तैयारियों का निरीक्षण करने प्रयागराज दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने मेला क्षेत्र में निर्माणाधीन टेंट सिटी का निरीक्षण किया और कहा कि यहां ठहरने वाले लोगों के लिए भोजन की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए। ठंड के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक प्रबंध समय से कर लिए जाएं।
मुख्यमंत्री योगी को बताया गया कि संगम किनारे अरैल में तैयार हो रहे इस सर्व-सुविधायुक्त टेंट सिटी में 6,000 से अधिक लोगों के निवास की समुचित व्यवस्था की गई है। पूरे शिविर को आकर्षक ढंग से सुसज्जित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकुंभ में टेंट सिटी में प्रवास को लेकर आमजन में बड़ी उत्सुकता है। यहां प्रवास सुखद अनुभव देने वाला होगा।
वीआईपी सर्किट हाउस की व्यवस्थाओं का अवलोकन करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी को अधिकारियों ने बताया कि प्रोटोकॉल प्रबंधन के तहत मेला सर्किट हाउस में 250 शिविर, न्यायाधीशों के लिए 175 शिविर, टेंट सिटी के अंतर्गत 2,200 से अधिक शिविर आदि की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। यहां एडीएम स्तर के तीन अधिकारी के साथ पूरी टीम तैनात की जा रही है। यहां 2 क्रूज, 6 फ्लोटिंग जेटी, 4 वीआईपी बोट, 5 मोटर बोट, 50 गोल्फ कार्ट के साथ 50 पर्यटक गाइड की व्यवस्था की जा रही है।
एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित दशाश्वमेध घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा मइया की आरती उतारी और दशाश्वमेध महादेव मंदिर में दर्शन-पूजन कर महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए आशीर्वाद मांगा।
प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश सरकार और रेलवे के अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे सबसे सुलभ साधन है। अनुमान के तौर पर लगभग 10 करोड़ लोग इस बार ट्रेन से महाकुंभ आएंगे। विभिन्न राज्यों से आने वाले लोगों की सुविधा के लिए उचित होगा कि विभिन्न प्रांतीय भाषाओं में रेलवे अनाउंसमेंट किया जाए।
मुख्यमंत्री योगी ने रेलवे अधिकारियों के साथ संक्षिप्त बैठक में उनकी कार्ययोजना पर चर्चा की और कहा कि लोगों को रेलवे स्टेशन से महाकुंभ मेला क्षेत्र तक पहुंचाने के लिए रोडवेज की बस भी उपलब्ध कराई जाएगी। रेलवे स्टेशन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले रेलवे के चिकित्सा सहायता केंद्र का निरीक्षण किया, यहां मेला के दौरान यात्री के बीमार होने की स्थिति में प्रारंभिक जांच की सारी व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने रेलवे के 5,000 लोगों के प्रवास की क्षमता वाले आश्रय स्थल में व्यवस्थाओं की जानकारी ली। रेलवे के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस बार प्रयागराज जंक्शन पर 22,000 लोगों के निवास की क्षमता के साथ अलग-अलग आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जबकि पूरे प्रयागराज में रेलवे ने एक लाख लोगों के आश्रय के प्रबंध किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने महाकुंभ में पहली बार लागू हो रहे यूटीएस से मोबाइल टिकटिंग सेवा के बारे में भी जानकारी ली और फिर फायर सेफ्टी से जुड़े रेल कर्मियों से बातचीत की। उन्होंने प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर रेलवे कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी किया।
–आईएएनएस
एबीएम/सीबीटी