जयपुर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। जयपुर-अजमेर हाईवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना गुरुवार को राजस्थान के दूदू में मोखमपुरा के पास हुई, जब एक रोडवेज बस का टायर फट गया और वह अनियंत्रित होकर सामने से आ रही कार से टकरा गई।
हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोग भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे और प्रयागराज महाकुंभ के लिए जा रहे थे। यह लोग एक ईको कार में सवार थे, जो अजमेर से जयपुर की ओर आ रही थी। वहीं, रोडवेज बस जोधपुर डिपो की थी और जयपुर से अजमेर की तरफ जा रही थी। अचानक बस का अगला टायर फटने से चालक संतुलन खो बैठा, जिससे बस डिवाइडर पार कर कार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का दृश्य बहुत भयावह था। टक्कर के बाद कार बुरी तरह पिचक गई थी, जिससे शव निकालने में काफी परेशानी हुई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। मृतकों की पहचान कर उनके परिवार वालों को खबर दी गई, जिससे गांव में शोक का माहौल छा गया।
बड़लियास गांव के पूर्व सरपंच प्रकाश रेगर ने बताया कि मृतकों में से पांच उनके गांव के थे और उनके परिवारों ने सरकार से 21 लाख रुपये का मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग की है। शवों को शुक्रवार दोपहर तक भीलवाड़ा पहुंचाने की प्रक्रिया चल रही है।
इस घटना पर राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने गहरी संवेदना व्यक्त की और मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
–आईएएनएस
पीएसएम/सीबीटी