महाकुंभ नगर, 6 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में अदाणी महाप्रसाद सेवा स्थल पर आए श्रद्धालुओं ने अदाणी समूह के प्रयासों और इस्कॉन की भव्यता की सराहना की।
एक श्रद्धालु ने कहा, “महाकुंभ में आकर जितना मन प्रसन्न हुआ, उतना ही अच्छा लग रहा है। अदाणी इस्कॉन महाप्रसाद सेवा स्थल की सजावट और सुंदरता में एक भव्य रूप है, जिसमें सनातन की झलक स्पष्ट दिखाई देती है।”
श्रद्धालुओं ने महाप्रसाद सेवा स्थल की प्रशंसा करते हुए कहा कि अदाणी समूह द्वारा किया गया यह आयोजन भक्तों के लिए एक अनूठा अनुभव प्रदान करता है। आयोजन स्थल की सजावट, व्यवस्था और सांस्कृतिक कार्यक्रम ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है, जिसके चलते उन्होंने अदाणी ग्रुप की तारीफ की।
एक महिला ने कहा, “यह प्रसाद बहुत अच्छा है। देशी घी का है। इसमें बहुत स्वाद है।”
एक शख्स ने कहा, “मुझे यह महाप्रसाद बहुत पसंद आ रहा है। अदाणी ग्रुप ने जो भी व्यवस्थाएं की हैं, सभी बहुत अच्छी हैं। मैंने दोपहर के 12 बजे से कुछ नहीं खाया था। मुझे इसे खाकर बहुत अच्छा लगा।”
नोएडा से महाकुंभ स्नान करने आए रॉबिन गुप्ता ने कहा, “अदाणी ग्रुप की बहुत अच्छी व्यवस्था है। खाने की गुणवत्ता बहुत अच्छी है। महाप्रसाद खाने के बाद एक अलग ही सुकून मिलता है। साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा गया है। यह सारी व्यवस्थाएं मिलकर अदाणी ग्रुप की व्यवस्थाओं को बहुत अच्छा बना देती हैं।”
गाजियाबाद की दीपिका गुप्ता ने कहा, “अदाणी ग्रुप का यह महाप्रसाद मुझे बहुत अच्छा लगा। यहां की व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं।”
बता दें कि संगम में प्रशासन द्वारा किए गए बेहतरीन इंतजामों के लिए राज्य सरकार की भी प्रशंसा की जा रही है। श्रद्धालुओं ने कहा कि आयोजन स्थल पर सफाई, व्यवस्था और सुरक्षा के लिहाज से सभी इंतजाम शानदार हैं, जिससे उनके धार्मिक अनुभव में और भी वृद्धि हुई है।
–आईएएनएस
पीएसएम/एकेजे