महाकुंभ नगर, 24 जनवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को प्रयागराज के क्षेत्रीय पर्यटन विभाग द्वारा तीन दिन तक चलने वाले ड्रोन शो का आयोजन किया गया। विभाग की अधिकारी अपराजिता सिंह ने बताया कि इस दौरान ढाई हजार से ज्यादा ड्रोन उड़ाए गए।
अपराजिता सिंह ने आईएएनएस को बताया कि तीन दिन तक यह शो चलने वाला है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस था। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की तरफ से ड्रोन शो का आयोजित किया गया है। 2500 से अधिक ड्रोन कैमरे उड़ाए गए, जिसमें भगवान शंकर, उत्तर प्रदेश सरकार की थीम और समुद्र मंथन जैसे चित्रों का वर्णन किया गया है।
उन्होंने कहा कि आज का शो अपने आप में आधुनिक था। इसमें टेक्नोलॉजी का अच्छी तरह से इस्तेमाल किया गया। इसको लेकर काफी दिनों से तैयारी की गई थी और यह शो काफी अच्छा रहा। साथ ही जनता को भी काफी पसंद आया है। इस ड्रोन शो के माध्यम से ‘दिव्य कुंभ, डिजिटल महाकुंभ 2025’ की झलक देखने को मिली है।
ड्रोन शो को देखने के लिए उमड़ी भीड़ भी काफी उत्साहित नजर आई। एक श्रद्धालु ने बताया कि पहली बार प्रयागराज में ड्रोन शो का आयोजन किया गया, जो देखने में काफी अच्छा था। इस शो के माध्यम से उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस को दिखाया गया। साथ ही महाकुंभ का बारे में भी दिखाया गया है।
श्रद्धालु आदित्य मिश्रा ने कहा कि आज मेला क्षेत्र में ड्रोन शो का आयोजन किया गया था। यह लोगों के लिए एक ऐतिहासिक क्षण था। इस शो को देखने वाला हर कोई शख्स काफी उत्साहित था और उनके चेहरे की खुशी भी इस पल को बयां कर रही थी।
–आईएएनएस
एफएम/एकेजे