शिमला, 10 फरवरी (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने महाकुंभ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से वहां गया था ,तब स्थिति सामान्य थी। लेकिन जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, वो ठीक नहीं हैं।
बीते कुछ दिनों से जो जानकारी सामने आ रही है, वो काफी भयावह है। वहां पर काफी हड़कंप की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं ट्रैफिक में भी समस्या हो रही है, ऐसे में मेरा यही कहना है कि प्रदेश सरकार को बड़ा कदम उठाना चाहिए। पूरे देश और विश्व से लोग आ रहे हैं और स्थिति को सामान्य बनाए रखना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले भी शुरुआती दिनों में कई लोगों की दुखद मृत्यु हुई है, इससे सबक लेना चाहिए।
उन्होंने आगे कहा कि पुख्ता इंतजाम के साथ ट्रैफिक मैनेजमेंट किया जाना चाहिए। साथ ही स्थिति को सामान्य बनाए रखने का प्रयास करना चाहिए, क्योंकि लाखों की संख्या में लोग वहां स्नान करने के लिए पहुंच रहे हैं। 26 फरवरी तक महास्नान होना है, ऐसे में सरकार को देखना चाहिए कि कोई अप्रिय अनहोनी न हो। हिमाचल प्रदेश के भी काफी लोग महाकुंभ जा रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षित वापसी हम सब की जिम्मेदारी है।
मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिल्ली में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने के लिए भाजपा को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में कांग्रेस पार्टी खुद को मजबूत करेगी और एक ताकत बनकर उभरेगी।
वहीं, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने देश की राजधानी में शानदार जीत हासिल की है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी और दिल्ली के लोगों का उनके समर्थन के लिए आभार किया।
–आईएएनएस
एकेएस/सीबीटी