रावत, 21 दिसम्बर (आईएएनएस)। मोरक्को के हवाई अड्डों ने जनवरी से नवंबर तक 18.46 मिलियन से अधिक यात्रियों की मेजबानी की। साथ ही पूर्व-महामारी 2019 में इसी अवधि के बाद 80 प्रतिशत रिकवरी दर दर्ज की। यह जानकारी मोरक्कन एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ने दी है।
हवाईअड्डा प्राधिकरण द्वारा मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, कैसाब्लांका अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, उत्तरी अफ्रीकी देश का सबसे बड़ा हवाई अड्डा है, जिसने पहले 11 महीनों में 6.84 मिलियन से अधिक यात्रियों को प्राप्त किया, जिसने 2019 से 72 प्रतिशत रिकवरी दर का प्रतिनिधित्व किया।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया, मोरक्को ने इस साल 7 फरवरी तक अपनी अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा शुरू नहीं की थी।
2020 में, मोरक्को के हवाई अड्डों ने 7,150,277 यात्रियों की मेजबानी की, जो 2019 से 71 प्रतिशत कम है।
–आईएएनएस
पीटी/एचएमए