मुंबई, 9 दिसंबर (आईएएनएस)। मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है। ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी।
निकटस्थ भाभा अस्पताल की स्टाफ नर्स ने बताया कि 20 लोगों को वहां लाया गया था जिनमें तीन को मृत घोषित कर दिया गया। अन्य घायलों का इजाल जारी है।
बताया जा रहा है कि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद दुर्घटना स्थल पर यातायात बाधित हो गया।
पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह स्पष्ट नहीं है कि हताहतों की कुल संख्या कितनी है और भाभा अस्पताल के अलावा किसी दूसरे अस्पताल में भी किसी को ले जाया गया है या नहीं।
–आईएएनएस
एकेजे/