अकोला, 9 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को महाराष्ट्र के अकोला में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आपको कांग्रेस की विभाजनकारी रणनीति से सावधान रहना होगा। सुरक्षित महाराष्ट्र के लिए एक रहेंगे, सेफ रहेंगे।
पीएम मोदी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी जनसभा स्थल पर पहुंचे। भाषण सुनने के बाद जनता ने पीएम मोदी की तारीफ की।
महेश ने बताया कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में लाडली बहन योजना और पीएम आवास योजना का जिक्र किया। यह दोनों योजनाएं आम जनता के लिए काफी अच्छी है, जिससे लोगों को लाभ मिल रहा है।
पीएम का भाषण सुनने पहुंचे स्थानीय निवासी मुथ्थल माधवराव ने कहा कि आज का दिन का ऐतिहासिक है, इसी दिन राम मंदिर पर फैसला आया था। पीएम मोदी के नेतृत्व में काफी काम हुआ और भारत ‘सबका-साथ सबका विकास’ के नारे तहत आगे बढ़ रहा है।
स्थानीय निवासी पांडुरंग ने पीएम मोदी के भाषण की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम ने रैली में कहा कि कांग्रेस के लोग बोलते हैं कि संविधान खतरे में हैं, मगर मैं यही कहूंगा कि संविधान खतरे में नहीं है। पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री के भाषण का जिक्र करते हुए भाजपा समर्थक संजय ने कहा कि मुझे उनकी आज की रैली की सबसे खास बात यह लगी कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के नारे के तहत ही आगे बढ़ना चाहिए।
भाजपा समर्थक महिला कल्पना ने कहा कि पीएम मोदी अच्छा काम कर रहे हैं। पीएम मोदी पूरे विश्व की पहचान हैं और उन्होंने जनता के हित में काम किए हैं।
भाजपा समर्थक संगीता ने पीएम मोदी के भाषण का जिक्र करते हुए कहा कि आज उन्होंने विकास कार्यों का जिक्र किया। उनकी वजह से ही अकोला में कई विकास कार्य संपन्न हो पाए हैं।
स्थानीय निवासी नरेश ने बताया कि पीएम मोदी देशहित में काम कर रहे हैं। पीएम मोदी ने आज सबसे एकजुट रहने की अपील की है।
बता दें कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान होगा, जबकि मतगणना 23 नवंबर को होगी।
–आईएएनएस
एफएम/जीकेटी