बीड, 10 दिसंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड जिले के अंबाजोगाई में अंबासाखर फैक्ट्री के पास मंगलवार सुबह 7 बजे के बीच एक स्विफ्ट कार और ट्रक के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
इस भीषण हादसे में स्विफ्ट कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
स्थानीय नागरिकों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अंबाजोगाई के स्वामी रामानंद तीर्थ ग्रामीण सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
उधर, हादसे में घायलों के नाम अभी तक नहीं मिल पाए हैं।
इस दुर्घटना में स्विफ्ट कार चकनाचूर हो गई है।
बता दें, कि सोमवार देर शाम महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भी ऐसा ही हादसा हुआ। कुर्ला इलाके में हुई हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 49 लोग न घायल बताए जा रहे हैं। मरने वालों की तादाद में लगातार इजाफा हो रहा है।
पुलिस ने बताया कि हादसा कुर्ला (वेस्ट) में एसजी बर्वे मार्ग पर अंजुमन-ए-इस्लाम स्कूल के सामने रात 9.50 बजे की है। ‘बेस्ट’ की एक अनियंत्रित बस ने कई वाहनों के टक्कर मार दी।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ घायलों को ऑटो में भी अस्पताल पहुंचाया गया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के वक्त बस में करीब 60 यात्री सवार थे।
मिली जानकारी के अनुसार, कुर्ला स्टेशन से निकली एक बस का ब्रेक फेल हो गया था। ड्राइवर ने बस पर से नियंत्रण खो दिया था। घबराहट में ड्राइवर ने ब्रेक दबाने की बजाय एक्सीलेटर दबा दिया और बस की गति बढ़ गई। बस पर नियंत्रण नहीं होने की वजह 30-35 लोगों को टक्कर मार दी।
इस पूरी घटना के बाद स्थानीय पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, मंगलवार को फॉरेंसिक की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची है और साक्ष्य इकट्ठा कर रही है।
–आईएएनएस
एसएचके/केआर