पालघर, 8 सितंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को बस और ट्रक के बीच टक्कर में 47 छात्रों सहित कम से कम 55 लोग घायल हो गए।
महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) के अधिकारियों ने बताया कि यह घटना वाडा तहसील के देसाई गांव के पास हुई।
निगम के ठाणे मंडल नियंत्रक विलास राठौड़ ने कहा कि दुर्घटना में शामिल बस एमएसआरटीसी द्वारा संचालित थी और इसमें स्कूल और कॉलेज के कई छात्र सवार थे।
चिंचपाड़ा-वाडा रोड पर टक्कर के समय कुल 70 यात्रियों को ले जा रही बस विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टकरा गई।
राठौड़ ने कहा कि इन यात्रियों में से 47 छात्रों सहित 55 को चोटें आईं हैं।
उन्होंने कहा कि कोई भी चोट गंभीर नहीं है।
–आईएएनएस
एसकेपी