मुंबई, 24 नवंबर (आईएएनएस)। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने 236 सीटों पर जीत दर्ज कर एक बार फिर सत्ता में वापसी की है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के सांसद अमोल मिटकरी ने रविवार को आईएएनएस से खास बातचीत की।
एनसीपी नेता अमोल मिटकरी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को बड़ी जीत बताते हुए मैन ऑफ द सीरीज जीतने की बात की। तीनों पार्टियों ने एक साथ आकर जीत दर्ज की है। भाजपा ने बहुत मेहनत की, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लोगों ने उनकी मदद की, इस बड़ी जीत का श्रेय उनको भी जाता है। हमें अपेक्षा से अधिक सीटें मिलीं।
शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत द्वारा ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर एनसीपी नेता ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान ईवीएम का इस्तेमाल नहीं हुआ था क्या? उनके दिमाग पर असर हो चुका है। उद्धव ठाकरे से मेरा अनुरोध है कि संजय राउत के लिए कोई कमरा ढूंढे, नहीं तो वो सबको काटते हुए घूमेंगे।
चुनाव से पहले महाविकास अघाड़ी लगातार बैठकें कर रही थी। उन्होंने होटलों को बुक कर लिया था। इस पर एनसीपी नेता ने कहा कि उन्होंने फ्लाइट भी बुक किया था, मुख्यमंत्री चेहरे की बात हो रही थी।
मुख्यमंत्री चेहरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि महायुति में भारतीय जनता पार्टी ने सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर भाजपा का पहला हक है। अगर त्याग और समर्पण की भावना आई, तो देवेंद्र फडणवीस दिल्ली जाएंगे और हम महाराष्ट्र संभालेंगे।
‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे को लेकर उन्होंने कहा कि हमने कभी भी इस नारे का स्वागत नहीं किया। यूपी के सीएम योगी के नारा देने के बावजूद, अजित पवार ने कहा कि महाराष्ट्र का यह संस्कार नहीं है।
बता दें कि 288 सीटों वाले महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान हुआ था। नतीजे 23 नवंबर को सामने आए। इसमें सत्ताधारी महायुति को 236 सीटों पर जीत मिली।
–आईएएनएस
एससीएच/सीबीटी