गढ़चिरौली, 6 मई (आईएएनएस)। गढ़चिरौली पुलिस ने लोकसभा चुनाव से पहले नक्सिलयों की एक बड़ी साजिश को नाकाम किया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि टिपागड इलाके में नक्सलियों ने कुछ विस्फोटक पदार्थ छुपाकर रखे हैं। इसके बाद पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाकर विस्फोटक पदार्थों को नष्ट किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीआरपीएफ की टीम के साथ सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाने के बाद मौके से कई विस्फोटक पदार्थ बरामद किए। टीम ने विस्फोटक, जंग लगे लोहे के टुकड़ों से भरे 6 प्रेशर कुकर, 3 पाइप बरामद किए।
इसके अलावा, एक प्लास्टिक की थैली में बारूद, दवाइयां और कंबल भी बरामद किए गए। 9 आईईडी और 3 पाइप्स बीडीडीएस टीम की मदद से नष्ट किया गया।
–आईएएनएस
पीएसके/एसजीके