मुंबई, 22 जनवरी (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आजमी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव, प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट समेत कई मुद्दों पर आईएएनएस से खास बातचीत की। उन्होंने कहा कि देश कर्ज में डूब रहा है, लेकिन यहां मंदिर-मस्जिद को लेकर ही राजनीति हो रही है।
सपा नेता अबू आजमी ने प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के सवाल पर कहा, “देश कर्ज में डूब रहा है और अगर 80 करोड़ लोगों को राशन नहीं मिला तो वह भूखे मर जाएंगे। हालत यह है कि देश में लोग कर्ज के नीचे दबते जा रहे हैं, मगर यहां मंदिर-मस्जिद का विवाद खत्म नहीं हो रहा है। मैं समझता हूं कि हमारा देश धार्मिक है। जब एक बार पार्लियामेंट में तय हो गया कि साल 1947 से पहले जो भी मंदिर और मस्जिद थे, उसकी स्थिति पहले जैसी ही बनी रहेगी, लेकिन राम मंदिर को इससे अलग रखा गया था। अब 800 साल पुरानी मस्जिद के नीचे मंदिर ढूंढा जा रहा है। प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट बनने के बाद भी यह सब हो रहा है। मेरा मानना है कि इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट को फैसला लेना चाहिए।”
बीएमसी चुनाव को लेकर अबू आजमी ने कहा, “उद्धव ठाकरे ने हाल ही में कहा था कि वह अकेले ही चुनाव लड़ेंगे और कांग्रेस की तरफ से भी कोई कदम नहीं उठाए गए। हालांकि, कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है, अगर दिल्ली में सरकार बनेगी तो उन्हीं की बनेगी। महाराष्ट्र में भी हम कांग्रेस को बड़ी पार्टी मानते थे, लेकिन अब वह बहुत छोटी हो गई है। जब कांग्रेस एक बड़े भाई का रोल निभा रही थी तो उन्हें इसे पूरा करना चाहिए था। इसलिए हम अकेले ही चुनाव लड़ेंगे।”
कांग्रेस के आम आदमी पार्टी (आप) पर लगाए जा रहे आरोपों पर उन्होंने कहा, “एक बार जब हम साथ मिलते हैं तो कहा जाता है कि बहुत अच्छे लोग हैं, लेकिन जब चुनाव आता है तो बुराई शुरू हो जाती है। मैं समझता हूं कि यह बहुत घटिया हरकत है, क्योंकि जो सच है, वही बोलना चाहिए। चुनाव जीतने के लिए ऐसे बयानों से बचना चाहिए।”
अबू आजमी ने सैफ अली खान पर हुए हमले का जिक्र करते हुए कहा, “भारत में किसी भी मुल्क के नागरिक, चाहे वह बांग्लादेशी हो या पाकिस्तानी, अगर अवैध तरीके से रह रहे हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। मुझे लगता है कि जब कोई इंसान परेशान होता है तो वह चोरी-छिपे दूसरे मुल्क में रहने आ जाता है। हमारे देश के कई नागरिक दूसरे देशों में हैं। इसी कारण उन देशों में भी इसी तरह की कार्रवाई की जा रही है।”
–आईएएनएस
एफएम/एबीएम