पालघर (महाराष्ट्र), 8 जनवरी (आईएएनएस)। पालघर के नाला सोपारा में एक सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि परिवार के सदस्य वैन में सवार होकर गुजरात के भिलाड जा रहे थे।
रिपोर्ट के अनुसार, पालघर पुलिस के अधिकार क्षेत्र में दुर्घटना रविवार की दोपहर में हुई, जब वैन गुजरात की ओर जाने वाले रोड पर महालक्ष्मी पुल को पार कर रही थी। दुर्घटना वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ितों की पहचान 65 वर्षीय नरोत्तम सी राठौड़, उनके 32 वर्षीय बेटे केतन आर राठौड़, 32 और एक वर्षीय पोते अरवी दीपेश राठौड़ के रूप में हुई है।
घायलों में नरोत्तम सी राठौड़ का दूसरा बेटा दीपेश एन राठौड़, उसकी पत्नी तेजल, दो साल की बेटी स्नेहल और उनकी मां मधु एन राठौड शामिल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि परिवार नाला सोपारा शहर से ताल्लुक रखता है और कासा पुलिस सड़क दुर्घटना के सही कारण की जांच कर रही है।
–आईएएनएस
एफजेड/एसजीके