मुंबई, 4 फरवरी (आईएएनएस)। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने प्रदेश के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर इज्तिमा मुस्लिम संगठन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। दरअसल, इज्तिमा मुस्लिम संगठन के एक कार्यक्रम के दौरान भड़काऊ भाषणों दिया गया और हिंदू युवक के साथ हिंसा की गई। नितेश राणे ने इसे गंभीर मसला बताते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई की मांग की है।
दरअसल, खारघर में आयोजित इज्तिमा मुस्लिम संगठन के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मुसलमान समाज के लोग एकत्र हुए थे। नितेश राणे का आरोप है कि इस आयोजन के दौरान भड़काऊ भाषण दिए गए, जिसके बाद वहां उपस्थित मुस्लिम युवाओं ने हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा की। मंत्री राणे ने बताया कि हिंसा के बाद एक हिंदू युवक की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।
नितेश राणे ने मंगलवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि इस कार्यक्रम में भड़काऊ भाषण दिए गए थे और उसके बाद वहां से आने वाले मुस्लिम युवाओं ने हिंदुओं के ऊपर हमला किया। एक हिंदू युवक की मौत हो गई है। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर आग्रह किया है कि इज्तिमा पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए, क्योंकि इनके कार्यक्रमों में हिंदुओं को टारगेट किया जाता है और हिंसा को बढ़ावा दिया जाता है।
राणे ने आगे कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से यह भी मांग की है कि खारघर में हुए इस घटनाक्रम की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि यह पता चल सके कि कार्यक्रम में कौन लोग शामिल थे, और क्या ऐसे भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिनके कारण हिंदुओं को निशाना बनाया गया। इस जांच से स्पष्ट होगा कि इन घटनाओं के पीछे किसकी भूमिका थी।
–आईएएनएस
पीएसके/सीबीटी