पटना, 20 मार्च (आईएएनएस)। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मैनेजर दिशा सालियान की मौत का मामला एक बार फिर चर्चा में है। दिशा सालियान के पिता ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके केस की दोबारा जांच करने की मांग की है। सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज सिंह बबलू ने गुरुवार को पूर्व की उद्धव ठाकरे सरकार पर केस को दबाने का आरोप लगाया।
दरअसल, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर आदित्य ठाकरे समेत अन्य पर गंभीर आरोप लगाए और सीबीआई जांच की मांग की है। इस मामले में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की गई है।
बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार ने आईएएनएस से कहा, “हम लोगों ने उस समय भी कहा था कि दिशा सालियान की हत्या की गई है और इसकी भी जांच की जाए। समय बीतने के बाद आज उनके पिता सामने आकर बोल रहे हैं कि दिशा सालियान की हत्या हुई है। वहां की सरकार से हमारी मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो। महाराष्ट्र की पूर्व सरकार की मिलीभगत थी। अब सरकार को बिना देरी किए, इस मामले की जांच करनी चाहिए। इस जांच से सुशांत के मामले में भी खुलासा होगा।”
इससे पहले निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा था, “दिशा सालियान के लिए न्याय मांगने को लेकर उनके पिता आगे आए हैं, अभी महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री हैं और मुझे लगता है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा। वहीं, इससे पहले महाविकास अघाड़ी सरकार के समय इस केस को दबाने की कोशिश की गई थी।”
दूसरी तरफ शिवसेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे के आरोप पर रवि राणा ने कहा, “महाविकास अघाड़ी सरकार के समय इस केस को दबाकर खत्म करने की कोशिश की गई। लेकिन आज उनके पिता को पता है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस हैं और अब उन्हें न्याय मिलेगा। इसलिए उन्होंने सरकार से केस की नए सिरे से जांच करवाने की मांग की है।”
–आईएएनएस
एससीएच/एबीएम