कोतमा, देशबन्धुप. शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने परीक्षा परिणाम के घोषणा के बाद महाविद्यालय के प्राचार्य विनय सोनवानी का घेराव कर अपनी बात रखी छात्र-छात्राओं का कहना है कि जो परीक्षा परिणाम अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के बी.ए, बी.काम एवं बीएससी सभी संकायो के परीक्षा परिणाम में भारी गड़बड़ी बताई जा रही है.
जिसको लेकर छात्रों ने आरोप लगाया है कि यह प्रत्येक वर्ष हो रहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की जाती है, छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस वर्ष परीक्षा परिणाम में एक ही विषय में 217 छात्र एवं 80 छात्र फेल बताई जा रहे हैं जबकि ऐसा संभव नहीं है यह प्रत्येक वर्ष विश्वविद्यालय द्वारा गड़बड़ी की जा रही है, जिससे छात्र-छात्राएं परेशान है.
जिसको लेकर कई बार प्राचार्य को लिखित शिकायत किया गया किंतु कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के कारण आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के छात्र-छात्राएं काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं ज्ञात रहे की परीक्षा परिणाम खराब होने पर महाविद्यालय के प्राचार्य विनय सोनवानी द्वारा टालमटोल कर कहा जाता है कि परीक्षा परिणाम में होने वाली गड़बड़ी से हमारा कोई व्यवस्था नहीं है.
यह विश्वविद्यालय का मामला है इसका निराकरण विश्वविद्यालय करेगा जबकि छात्राओं का कहना है कि हम आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के युवा वर्ग हैं जो काफी परेशानियों से शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं गरीब स्थिति के कारण हम विश्वविद्यालय का बार-बार चक्कर नहीं काट सकते. यह महाविद्यालय प्रबंधन की जिम्मेदारी है कि विश्वविद्यालय द्वारा की गई गड़बड़ी को समन्वय बनाकर छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम सुधार कर कर छात्र-छात्राओं को राहत प्रदान करें.