सतना, देशबन्धु। जगत देव तालाब में गंदगी की भरमार है, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तालाब की सफाई नहीं की गई, कुल मिलाकर के जिम्मेदारों की लापरवाही खुले तौर पर देखने को मिल रही है।
सतना शहर को स्मार्ट सिटी का टाइटल मिलने के बाद व्यवस्था और भी बदतर हो गईं है। जगतदेव तालाब को ही ले लीजिए, 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व है इसके बाद भी पूरे तालाब की साफ सफाई कराना तो दूर घाटों तक को साफ नहीं किया गया है।
हालत यह है कि गंदगी और कचरे से यह तालाब पूरी तरह से पटा पड़ा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि शिवरात्रि के अवसर पर यहां पहुंचने वाली भीड़ इसी गंदे पानी से भगवान शिव का अभिषेक करेगी ?
अगर देखा जाए तो ऐतिहासिक रूप से जगतदेव तालाब का मंदिर को लेकर लोगों के बीच गहरी आस्था है। यही वजह है कि जब भी तीज-त्योहार पड़ते हैं तो यहां पर लोगों के काफी संख्या में पहुंचने का क्रम शुरू होता है। इसके बाद भी जिम्मेदारों द्वारा महाशिवरात्रि के अवसर पर तालाब की सफाई नहीं की गई। कुल मिलाकर के जिम्मेदारों की लापरवाही खुल कर अब लोगों के सामने आ रही है।
उमड़ेगी भीड़
जगतदेव तालाब की मेड़ में ऐतिहासिक शिव मंदिर होने के चलते यहां पर महाशिवरात्रि पर काफी संख्या में लोग पहुंचेंगे। इसके बाद भी जगतदेव तालाब के न सिर्फ घाटों को साफ-सुथरा किया अपितु पूरे तालाब में गंदगी ने अपना आशियाना बनाए हुए है। जो कहीं न कहीं आस्थावान लोगों को चोट पहुंचा रही है।
स्थाई निदान की तरफ नहीं हुआ काम
अगर देखा जाए तो जगतदेव तालाब के साफ-सफाई कई बार जनभागीदारी से कराया गया। न जाने कितना शासकीय बजट इस तालाब में खर्च किया जा चुका है। लेकिन वर्तमान में जो स्थिति नजर आ रही है जिसे देख लगता ही नहीं कि इस दिशा में कोई ठोस कदम उठाया गया होगा और न ही स्थाई निदान की तरफ कदम उठाया गया। जिसका परिणाम गंदगी के रूप में अभी भी नजर आ रहा है।